नक्सलियों के नापाक मंसूबे को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम
शैलेश सेंगर बिट्टू / दंतेवाड़ा/ जिले के किरंदुल थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हिरोली से मड़कामीरास रोड का निर्माण कार्य चल रहा है और इस निर्माण कार्य के सुरक्षा हेतु लगे पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा हिरोली रोड में रोड के किनारे से सुरंग (Foxhole)बनाकर रोड के मध्य में लगभग 10 किलो का कमांड कंट्रोल IED नक्सलियों द्वारा लगाया गया था।
जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की संयुक्त बल द्वारा नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED स्थल पर पहुंचकर उक्त IED को BDS टीम प्रभारी सूबेदार निर्मल सिंह, प्र.आरक्षक रामचंद्र कवंर, आरक्षक कामता प्रसाद, संजय टोप्पो द्वारा डिटेक्ट कर सुरक्षार्थ डिस्पोज किया गया! किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। इस प्रकार नक्सलियों के नापाक इरादों पर सुरक्षा बलों द्वारा पानी फेरा गया।
More Stories
CG BREAKING: बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्री की मौत
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं