नक्सलियों ने किया जियो टावर को आग के हवाले

नक्सलियों ने किया जियो टावर को आग के हवाले

 

आशीष पदमवार / बीजापुर / जिले में बुधवार की रात नक्सलियों ने बेंचरम में जियो के टावर में आग लगा दी।घटना जांगला थाना क्षेत्र की है।

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात बेंचरम में सशस्त्र माओवादियों द्वारा जियो मोबाइल टावर आगजनी की गई है।आगजनी से मोबाइल टावर में लगे उपकरण और जनरेटर को नुकसान हुआ।पुलिस को सर्चिंग के दौरान माओवादी पर्चे बरामद किए है।थाना जांगला में एफआईआर दर्ज कर क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है।

Nbcindia24

You may have missed