गौ तस्कर गिरफ्तार , सिहावा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 नग गौवंश के साथ तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जप्त
धर्मेंद्र यादव @धमतरी / नगरी क्षेत्र के बेलरगांव में गौवंश की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सिहावा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 नग गौवंश के साथ तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जप्त किया है..
पुलिस ने आरोपी सिध्दार्थ जोगी एवं समाकांत चतुर्वेदी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया है.
Nbcindia24
More Stories
CG: खाद की मांग को लेकर किसानों ने समिति में जड़ा ताला, घंटो से धूम में बैठा किसान, अब तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी।
CG: स्कूल में जड़ा ताला, ग्रामीण बने शिक्षक, बच्चें पीपल पेड़ के निचे गढ़ रहें भविष्य।
CG: दल्ली राजहरा में बागवानी प्रेमी के गार्डन में खिला दुर्लभ प्रजाति ब्रह्म कमल।