लघु वनोपज सहकारी संघ ने 4 सूत्रीय मागो को लेकर आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

 

लघु वनोपज सहकारी संघ ने 4 सूत्रीय मांगो को लेकर आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

 

 

जावेद खान /भानुप्रतापपुर / छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति संघ के प्रांतीय आव्हान पर लघु वनोपज सहकारी संघ भानुप्रतापपुर के समस्त प्रबंधक 6 फरवरी 2024 से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हड़ताल पर चले गए है।

 

 

अपनी प्रमुख मांगो में समिति प्रबंधको को स्वीकृत विभाग प्रस्ताव के अनुसार तीन स्तरीय संविदा वेतनमान लेबल-07, लेबल-08 एवं लेबल-09 को संशोधित आदेश किए जाने , पुनरीक्षित वेतनमान ,प्रबंधको की सेवा नियम मई 2016 से लागू है किन्तु सेवा नियम में निहित प्रावधान नियुक्ति हेतु प्रक्रिया के बिन्दु क्रमांक 04 लागू करते हुए नियमितिकरण प्रबंधको को विभाग में कार्यरत अन्य कर्मचारियों की भांति वेतन माह के प्रथम दिवस तक निजी बैंक से सीधे हस्तांतरित किए जाने जैसे मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है ।

Nbcindia24

You may have missed