उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उप निरीक्षक पर उनके चहेते स्टाफ ने लगाये सगौन कटाई मामले में गंभीर आरोप, दैनिक वेतन भोगी श्रमिक व स्टॉफ ने लगाएं उप निदेशक वरुण जैन पर मारपीट का आरोप
धर्मेंद्र यादव / धमतरी / जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र से लगे अंतिम छोर उड़ीसा बॉर्डर से लगे उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार कई दिनों से सगौन लड़कियों की अंधाधुंध कटाई चल रही है.यह कटाई अवैध रूप से उड़ीसा के तस्करों द्वारा की जा रही है.. मिली जानकारी के अनुसार यह सब कार्य स्थानीय वन विभाग के अधिकारी के संरक्षण में चल रहा है.
उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उप निदेशक वरुण जैन के चहेते स्टाफ ने कटाई मामले में अब और कई गंभीर आरोपों को उनके उपर लगाते हुए नजर आ रहे हैं. एक और जहां दैनिक वेतन भोगी श्रमिक ने उप निदेशक वरुण जैन व स्टाफ पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है…वहीं सहायक संचालक एम आर साहू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए उप निदेशक वरुण जैन के खिलाफ कई अहम बातों का खुलासा भी किया है।
पीड़ित सुरक्षा कर्मी ने सिहावा थाना में जहां उप निदेशक पर स्टाफ के खिलाफ लिखित शिकायत आवेदन दिया है…वही सिहावा पुलिस ने पीड़ित दैनिक वेतन भोगी श्रमिक का बयान दर्ज किया है…आपको बता दें की दैनिक वेतन श्रमिक मीनेश यादव के साथ मारपीट मामले में जानकारी लगते ही सर्व समाज लामबंद होने जा रहे हैं…..
इस पुरे मामले को लेकर सहायक संचालक एम आर साहू ने अपने बातों को रखते हुए बताया कि उनके द्वारा पीसीसीएफ को पत्र लिखकर सारी जानकारी दी गई है…और अनुरोध किया गया है कि वह अपने स्तर पर विभागीय जांच कर जो दोषि हैं उन पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद