जावेद खान कांकेर। नक्सल मोर्चे पर कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, 5- 5 के इनामी दो नक्सली कमांडर पुलिस की गिरफ्त में है, दोनो को पुलिस ने सूचना के आधार पर जिला मुख्यलाय के नजदीक मुजालगोंदी गांव से पकड़ा है, गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक 12 बोर की बंदूक और पिस्टल समेत राउंड भी बरामद किए गए है, दोनो कई बड़े नक्सली हमले में शामिल रह चूके है।
एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नक्सल कमांडर विनोद अवलम और डिप्टी कमांडर आसू कोरसा के मुजालगोंदी गांव में मौजूद होने की सूचना पुलिस की मिली थी जिसके बाद डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गस्त पर रवाना की गई थी, जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दोनो को गिरफ्तार किया, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सलियों ने कई अहम खुलासे किए है जो कि नक्सल ऑपरेशन में पुलिस के लिए काफी अहम हो सकते है, गिरफ्तार नक्सली गुमझीर गांव के मुर्गा बाजार में नगर सैनिक की हत्या और उसेली में छुट्टी में आए आर्मी जवान की हत्या में शामिल रहे है, दोनो ही करीब 13 साल से नक्सल संगठन में जुड़े हुए थे और कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके है।
बड़ी खबर: आर्मी जवान की हत्या सहित कई मुठभेड़ में शामिल 5- 5 लाख का इनामी दो खूंखार नक्सली गिरफ्तार

Nbcindia24
More Stories
CG BREAKING: बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्री की मौत
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं