सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,1 लाख के इनामी सहित 3 माओवादी गिरफ्तार

आशीष पदमवार बीजापुर /

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 4 फरवरी को सुरक्षाबलों की संयुक्त्त टीम ने मेटापाल से 1 लाख के इनामी माओवादी  पुसनार आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष लच्छु हेमला को पकड़ा। माओवादी मेटपाल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।
लच्छु हेमला 1 लाख का इनामी माओवादी
बीजापुर जिले में एक अन्य मामला आया जिसमे थाना फरसेगढ़ एवं छसबल 13वी वाहिनी फरसेगढ़ ई कंपनी की संयुक्त टीम द्वारा माओवादी विरोधी अभियान पर एड़सगुण्डी, आलवाड़ा की ओर निकले थे। अभियान के दौरान आलवाड़ा से 02 माओवादी मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया ।पकड़े गये माओवादी पर 10 दिसंबर 2023 को आलवाड़ा के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर हमला करने एवं 29 जुलाई 2020 को गुमनेर की पहाड़ी में पुलिस पाटी पर आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे । पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में 2-2 स्थाई वारंट लंबित है। पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा उक्त माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था ।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।

Nbcindia24

You may have missed