भानुप्रतापपुर जावेद खान/ कलेक्टर अभिजीत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी और अस्पताल के अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को आम लोगों को समुचित रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं करने तथा मरीजों को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर नाराज़गी जाहिर की। कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वार्डों का किया निरीक्षण
कलेक्टर अभिजीत सिंह ने अस्पताल के ओपीडी एवं प्रसूति कक्ष, मरीजों के वार्ड, दवाई वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। ओपीडी कक्ष में उपस्थित मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। निरीक्षण के दौरान कांकेर कलेक्टर ने मरीजों के वार्ड में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके ईलाज की सुविधा, दवाइया, भोजन एवं नाश्ता आदि के गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मरीजों को दी जाने वाली मेनू में परिवर्तन किया गया है। जिसके आधार पर मरीजों को पौष्टिक भोजन प्रदान करना आवश्यक है। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इसका शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।
दवाइयों को व्यवस्थित रखने के निर्देश
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के दवाई वितरण कक्ष का भी अवलोकन कर दवाईयों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त