BREAKING: मोटरसाइकिल के साथ युवक की मिली डेड बॉडी, डौंडी पुलिस को मामले की दी गई सूचना l

बालोद/ जिले के डौंडी थाना क्षेत्र ग्राम चिखली से साल्हे मार्ग में एक युवक की डेड बॉडी वह मोटरसाइकिल मिली हैं मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान गैंद राम मांडवी 30 वर्षीय ग्राम खल्लारी निवासी के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम चिखली में अपने परिचित के घर गया था जहां रात्रि में भोजन कर अपने घर खल्लारी जाने निकला था और आज सुबह डेड बॉडी सड़क किनारे पड़ा मिला l

अंदेशा जताया जा रहा है कि रात में घर लौटने के दौरान मोटरसाइकिल से अनबैलेंस होकर गिर गया होगा और वही ठंड में उनकी मौत हो गई होगी, बहरहाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है पंचनामा कार्रवाई व पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह स्पष्ट हो पायेगा l

Nbcindia24

You may have missed