छ. ग. यादव समाज का जिला स्तर महाधिवेशन राधा कृष्णा मंदिर सिहावा मे होगा सम्पन्न
धर्मेंद्र यादव @ धमतरी / नगरी / छ. ग.यादव समाज जिला महाधिवेशन सम्मान समारोह युवक युवती परिचय सम्मेलन 28 जनवरी दिन रविवार को सिहावा शीतला मंदिर प्रांगण मे आयोजन रखा गया है,जिसमें पुरे यादव समाज की पदाधिकारी समाजिक गति विधि विचार धारा को गति प्रदान करने के लिए धमतरी जिला यादव समाज के नेतित्व मे जिला स्तर बैठक आहूत कर प्रस्ताव पारित किया गया है।
जिला के अन्तर्गत सभी क्षेत्र मे क्षेत्रिय अध्यक्ष को हर यादव परिवार कि पुनः जनगणना एवं जिला स्तर कार्यक्रम कि रूप रेखा में कलश यात्रा 10 बजे, ईस्टदेव पूजा 11 बजे,अतिथि स्वागत एवं उदबोधन 12 बजे से, युवक युवती परिचय सम्मेलन 2 बजे से उत्कृष्ट कार्य सम्मान भेट एवं प्रसस्ती पत्र वितरण, ईस्टदेव महाआरती 6 बजे,तत्पश्चात समाजिक गति विधि एवं अन्य विषय पर विशेष चर्चा रखी गई है।
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ यादव समाज से नवनिर्वाचित विधायक सहित पूर्व सांसद क्षेत्रिय विधायक, जिला पदाधिकारी समाज सेवक वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट कार्य सम्मानित व्यक्ति शामिल होंगे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला धमतरी यादव समाज के सभी पदाधिकारी सहित यादव बंन्दुओ को अपील कि गयी है,अधिक से अधिक संख्या मे समाज के शादी योग्य युवक युवती कि परिचय कि बायो डाटा जानकारी समय से पहले जमा करना सुनिश्चित कि गयी है।
यादव समाज प्रतिनिधि मंडल ने अतिथि से सौजन्य भेट कर किया आमंत्रित,
जिला के यादव समाज के पदाधिकारी जिला स्तरीय महाधिवेशन सम्मान समारोह कार्यक्रम एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन मे अतिथियों को आमंत्रित करने हेतु छ.ग विधानसभा रायपुर मे पहुंचकर गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर विधानसभा छ. ग शासन एवं वंन फारेस्ट रेस्ट हाउस मे द्वारिकाधीश यादव विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव छ. शासन,पूर्व सांसद मधुसूदन यादव,ओंकार साहू विधायक धमतरी, व समाजिक जिला अध्यक्ष अतिथि गण को आमंत्रित किया,जिसमें निम्न पदाधिकारी हृदय राम, जिलाध्यक्ष जिला धमतरी नंद यादव अध्यक्ष सर्वयादव समाज सिहावा ,डी. के यादव युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,सदाराम जिला कोसाध्यक्ष,अंकालूराम, परीक्षेत्रिय अध्यक्ष,मोतीराम यादव परीक्षेत्रिय अध्यक्ष चिकली धमतरी,जासल यादव सलहकार, चिकली,जयराम यादव क्षेत्रियअध्यक्ष सिहावा दीनदयाल यादव क्षेत्रियअध्यक्ष नगरी, जीवन यादव संगठन मंत्री जिला धमतरी सभी पदाधिकारी गण अतिथियों को आमंत्रित करने शामिल रहे।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद