चेकिंग के दौरान 1 क्विंटल 62 किलो गांजा एवं एक कार जप्त,गांजा एवं कार की कीमत 30 लाख रुपए
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / जिले के नगरी अनुभाग के थाना मेचका में चेकिंग के दौरान 1 क्विंटल 62 किलो गांजा एवं एक कार जप्त किया गया है।जप्त गांजा एवं कार की कीमत 30 लाख रुपए है। बता दें कि मैनपुर रोड से नगरी की ओर महाराष्ट्र पासिंग कार आ रही थी।
जिसे थाना प्रभारी राधेश्याम बंजारे एवं स्टाफ वाहन चेकिंग के दौरान रुकवाया गया,लेकिन कार भागने की कोशिश करते बेरियर को तोड़ते हुए मेचका डोंगरी की ओर निकल गया। पुलिस ने तत्काल कार का पीछा किया तो कार चालक कार को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया था।संदिग्ध हालत में खड़ी कार की तलाशी लेने पर बड़ी तादात में गांजा बरामद हुआ है।वहीं मेचका पुलिस फरार गांजा तस्करों को पकड़ने मामले को विवेचना में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त