रामोत्सव पर सिंधी समाज ने निकाली शोभायात्रा, राम नाम के जयकारों से गूंजा आसमान, प्रभु राम के कीर्तन में झूमते नाचते रहे राम भक्त
धर्मेंद्र यादव /धमतरी / कहा जाता है कि प्रभु श्री राम ने वनवास काल के दौरान सबसे ज्यादा समय छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में गुजरा । धमतरी जिला दंडकारण्य का प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाता है , वनवास काल के दौरान प्रभु श्री रामचंद्र धमतरी के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर, रामटेकरी होते हुवे साप्तृषियो की तपोभूमि सिहावा पहुंच, सप्तर्षियों का आशीर्वाद प्रदान किया था,ऐसे में श्री राम जन्मभूमि में प्रभु श्री रामचंद्र के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के अवसर पर ,धमतरी शहर में रामभक्तो द्वारा बेहद धूमधाम से जश्न मनाया गया , इसी कड़ी में सोमवार को धमतरी पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा पदयात्रा रैली निकाली गई, अमापारा स्तिथ पूज्य पंचायत से पदयात्रा रैली निकाली गई ।
दोपहर 12 बजे समाज शुरू हुई रैली में समाज के वरिष्ठ, समाज के पदाधिकारी, युवा , महिलाए बड़ी संख्या में हिस्सा लिया, रैली में सबसे सामने सिंधी समाज के नोनीहाल प्रभु श्री रामचंद्र , लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान की वेशभूषा पहन, भगवान के स्वरूप में विराजमान रहे । ढोल साउंड सिस्टम के साथ समाज के लोग कीर्तन करते हुए शहर के प्रमुख मार्ग से गुजरी, नाचते, गाते,कीर्तन करते गलती समाज का हर वर्ग प्रभु श्री राम जी के जयकारों से लगाते दिखाई दिया, रैली घड़ी चौक, गोल बाजार,सदर बाजार, होते हुए इतवारी बाजार स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर पहुंचे जहां राम मंदिर में विराजमान भगवान की आरती पश्चात इस रैली का समापन किया।
पदयात्रा रैली में मुख्य रूप से समाज के मुखी चंद्र लाल जसवानी उपाध्यक्ष रामचंद्र वाधवानी, उपाध्यक्ष किशोर चारवानी, पूर्व मुखी महेश रोहरा अर्जुन जसवानी , अशोक वाधवानी,संतोष तेजवानी, राकेश चंदवानी,भगवानदास चावला , लक्ष्मण हिंदुजा,डॉक्टर खेमचंद भोजवानी, हंसराज मूलवानी , सोनू जसूजा,चेतन हिंदुजा, राजेश चावला,राजू पंजवानी, अशोक डुंबानी ,संतराम वाशानि, सोनू जसूजा, दीपक जसूजा, विनोद कलवणी, विनोद चावला, बब्बू चावला, थावर राजवानी, बंटी वाधवनी, मनीष आसवानी, मयूर तोतवानी, अमित रामानी महिला शक्ति पार्वती वाधवानी, प्रिया पंजावनी, साक्षी वाधवानी, पार्वती वाधवानी, साक्षी वाधवानी, रोमा आहूजा, शारदा चावला, मोना वाधवानी सहीत समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद