पांच विकलांग जोड़े का हुआ सामूहिक विवाह,परिणय सूत्र में बंधे जोड़े
धर्मेंद्र यादव / धमतरी / जिले में एक ऐसी संस्था है जो की लगातार कई सालों से सामूहिक विवाह करवा रही है…वही आज आमातलाब स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया.
जिसमें एक्जेक्ट फाउंडेशन द्वारा पांच दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया.इसके साथ ही वर वधु को उनके गृहस्थी जीवन के सभी समान भी दिए गए ताकि वो अपना जीवन खुशी से निर्वाह कर सके.. सामूहिक विवाह का आयोजन 20 जनवरी से हल्दी मेहंदी संगीत के कार्यक्रम से शुरुआत हुई इसके बाद 21 जनवरी को 12 बजे बुद्धेश्वर महादेव मंदिर से पूजा अर्चना कर बारात निकाली गई और कार्यक्रम स्थल सरस्वती शिशु मंदिर पहुँची जहाँ पांच जोड़ों का स्वागत किया गया,
वही एग्जैक्ट फाउंडेशन द्वारा पांच विशेष दिव्यांग जोड़ों का कन्यादान भी किया गया। वही जोड़ों को आशीर्वाद देने जिले के कई जनप्रतिनिधि सहित किन्नर समाज के लोग शामिल हुए और नव विवाहित जोड़ों को बधाई दी।
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त