सर्व आदिवासी समाज दंतेवाड़ा के द्वारा 23 जनवरी को एक दिवसीय बंद के आह्वाहन के संबंध में प्रेस नोट जारी
धर्मेंद्र यादव / एनबीसी इंडिया 24 न्यूज डेस्क /सर्व आदिवासी समाज दंतेवाड़ा के द्वारा 23 जनवरी को एक दिवसीय बंद के आह्वाहन के संबंध में प्रेस नोट जारी किया गया है । हाल ही में बीजापुर जिले के मुदवेडी गांव की 6 माह की दुधमुही मासूम बच्ची मंगली की हत्या और हसदेव अरण्य कटाई के विरोध में सम्पूर्ण बस्तर संभाग 23 जनवरी 2024 बंद करने का आव्हान किया गया है
उक्त बस्तर संभाग के आव्हान पर सम्पूर्ण दन्तेवाड़ा जिला में भी बंद रहेगा।साथ ही समाज ने व्यापारी संघ से अपील की है की बस्तर बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है। बस्तर संभाग के दन्तेवाड़ा जिला सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बंद करने की सूचना आपको सादर प्रेषित है।
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त