दृष्टिबाधित जगतराम कमार का बनाया गया मतदाता परिचय पत्र और आधार कार्ड
धर्मेंद्र यादव @ धमतरी/ जिले में गत 20 जनवरी को प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कुड़िया दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के 122 बसाहटों में एक साथ विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुड़िया (आवास) निर्माण की नींव रखी गई। वनांचल नगरी के ग्राम पंचायत कल्लेमेटा स्थित कमारटोला में आयोजित इस कार्यक्रम में दृष्टिबाधित जगतराम कमार भी पहुंचे थे।
मौके पर उपस्थित कलेक्टर नम्रता गांधी सहित जनप्रतिनिधियों के समक्ष जगतराम कमार ने बताया कि उनका आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र नहीं होने की वजह से उनका बैंक खाता खोलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने तीन दिनों के भीतर जगतराम कमार का आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र बनाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी को दिये।
कलेक्टर गांधी द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में सीईओ जनपद पंचायत नगरी एल.एन.पटेल ने आज जगतराम कमार के निवास ग्राम कल्लेमेटा कमारटोला जाकर अपने वाहन में बिठाया और ग्राम भीतररास स्थित च्वाईस सेंटर ले जाकर उनका आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र बनवाया। इसके बाद जगतराम कमार को वापस वाहन से उनके घर छोड़ा गया। जगतराम कमार ने इसके लिये कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका