रामलला के प्राण प्रतिष्ठाधर्म की नगरी धमतरी हुई राममय,रामोत्सव पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर रुद्री में किया गया दीपदान, होहिं वही जो राम रचि राखा, को करी तरस बढ़ावै साखा

रामलला के प्राण प्रतिष्ठाधर्म की नगरी धमतरी हुई राममय,रामोत्सव पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर रुद्री में किया गया दीपदान, होहिं वही जो राम रचि राखा, को करी तरस बढ़ावै साखा

 

धर्मेंद्र यादव @ धमतरी / छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन द्वारा भगवान श्रीराम की पवित्र जन्मभूमि व धर्म नगरी अयोध्या में ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव‘ के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर मानसगान आयोजित किया गया। जहां धमतरी जिले के चारों विकासखंडों में मानसगान का आयोजन किया गया। इसमें धमतरी विकासखंड के छाती स्थित श्री राम-जानकी मंदिर, नगरी विकासखंड के कर्णेश्वर मंदिर देउरपारा सिहावा, कुरूद स्थित जय मां दंतेश्वरी मंदिर चर्रा और मगरलोड के हनुमान मंदिर डीपरापारा हसदा में मानस गान आयोजित की गई। जिला स्तरीय मानसगान का भी आयोजन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर रूद्री में किया गया।

 

कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों ने भगवान श्री राम के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में पहली प्रस्तुति नव सृजन मानस मण्डली ने दी। मानस मण्डलीयों ने भक्ति भाव से परिपूर्ण प्रस्तुति देते हुई उपस्थितों को मुत्रमुग्ध कर दिया। 

 

 

 5 मण्डलीयों ने दी प्रस्तुति, किया गया सम्मानित

 

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम में 5 मण्डलियां शामिल हुई, इनमे नवसृजन मानस मण्डली, स्वरांजलि मानस परिवार, शिवम् मानस मण्डली, संगम मानस परिवार और जय दुर्गेश्वरी महिला मानस परिवार शामिल हैं। इन सभी मानस मण्डलियो को अतिथियो नें स्मृति चिन्ह व 5 हजार का चेक प्रदाय कर सम्मानित किया।

रूद्री स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय मानसगान कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता गांधी सहित पूर्व विधायक धमतरी रंजना साहू,शशि पवार,कविंद्र जैन, श्री मुनेश साहू,विजय साहू, बीथिक विश्वास, सरपंच रूद्री अनिता यादव, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, जनपद सदस्य जागेन्द्र साहू इत्यादि ने दीपदान कर आरती किया।

 

इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ.विभोर अग्रवाल,आयुक्त, नगरनिगम धमतरी विनय पोयाम, सहायक संचालक पंचायत अविनाश मसराम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जनपद उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed