सर्व आदिवासी समाज दंतेवाड़ा के द्वारा एक दिवसीय बंद का आह्वाहन,साप्ताहिक बाजार भी पड़ा असर

सर्व आदिवासी समाज दंतेवाड़ा के द्वारा एक दिवसीय बंद का आह्वाहन,साप्ताहिक बाजार भी पड़ा असर

 

 

धर्मेंद्र यादव / एनबीसी इंडिया 24 न्यूज डेस्क /सर्व आदिवासी समाज दंतेवाड़ा के द्वारा आज एक दिवसीय बंद के आह्वाहन किया गया है।जिसके चलते दंतेवाड़ा की समस्त दुकानों के साथ साथ बुधवार के साप्ताहिक बाजार पर भी बंद का असर दिख रहा है।

बता दे की बीजापुर जिले के मुदवेडी गांव की 6 माह की दुधमुही मासूम बच्ची मंगली की हत्या और हसदेव अरण्य कटाई के विरोध में सम्पूर्ण बस्तर संभाग का एक दिवसीय बंद करने का आव्हान किया गया है। जिला में बंद का असर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

Nbcindia24

You may have missed