पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 05 लाख रू0 इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर/एसीएम हुआ ढेर
शैलेश सेंगर /बिट्टू/ दंतेवाड़ा / जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् मंगलवार के थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मंगनार के जंगल में आमदई एरिया कमेटी के लगभग 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी,(DRG) बस्तर फाईटर्स(BFR), दन्तेवाड़ा एवं सीआपीएफ(CFPF) 195वी वाहिनी यंग प्लाटून (YP) की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेषन हेतु ग्राम मंगनार की ओर रवाना हुई थी।
इलाके में सर्चिंग के दौरान मंगनार के जंगल/पहाड़ी में पूर्व से घात लगाये माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जबावी कार्यवाही से नक्सली जंगल/पहाड़ियों का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ पष्चात घटनास्थल का सर्च करने पर घटना स्थल से
01पुरुष माओवादियों का शव, 01 नग देषी कट्टा,
03 नग राउण्ड,
01 नग नक्सली वर्दी,
01 नग बैटरी,
लगभग 20 मीटर लाल-काला रंग का वायर,
नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।
मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की पहचान आमदई एरिया कमेटी सदस्य रतन कश्यप पिता संतु कश्यप उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी घोटिया कुदूरपारा थाना मालेवाही जिला बस्तर के तौर पर हुई.
इस माओवादी पर छ0ग0 शासन द्वारा 05 लाख रू0 एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा पूर्व से 10,000/- ईनाम घोषित है।
मारे गये माओवादी द्वारा वर्ष 2020 में जिला बस्तर थाना मारडूम अंतर्गत पुलिस पार्टी पर हमला कर आईडी विस्फोट किया गया था जिसमें 2 पुलिस कर्मी शहीद हुए थे।
मारे गये माओवादी के द्वारा 2020 में ही एक पुलिस कर्मी की हत्या कर दी गई गई थी जिस पर थाना मारडूम जिला बस्तर में अपराध पंजीबद्ध है.
बताया जा रहा है कि उक्त माओवादी द्वारा 2021 में थाना मालेवाही क्षेत्रान्तर्गत घोटिया मोड़ के पास किये गए आईडी ब्लास्ट में बोलेरो वाहन चपेट में आने से वाहन में सवार एक आम नागरिक की मौत हुई थी एवं 8 अन्य लोग घायल हुए थे।
उक्त माओवादी द्वारा ग्राम घोटिया एवं आसपास के ग्रामीणों को अक्सर धमकाकर अवैध गतिविधियों में जबरदस्ती शामिल किया जाता रहा है, जिस कारण इलाके के आम जनता भी त्रस्त थी।
मारे गए माओवादी के विरूद्ध थाना मालेवाही, बारसूर एवं मारडूम में कुल 09 अपराध पंजीबद्ध हैं जो निम्नानुसार हैं:-
थाना मालेवाही के अप0क्र0-02/2021 धारा 147,148,149,307 भादवि0, 25,27 आर्म्स एक्ट, 38(2)39(2) विविक्रिनिअधि0।
अप0क्र0-03/2021 धारा 147,148,149,307 भादवि0, 25,27 आर्म्स एक्ट, 3,5 विपअधि0, 38(2)39(2) विविक्रिनिअधि0।
अप0क्र0-04/2021 धारा 147,148,149,307 भादवि0, 25,27 आर्म्स एक्ट, 3,5 विपअधि0, 38(2)39(2) विविक्रिनिअधि0।
अप0क्र0-06/2021 धारा 147,148,149,307 भादवि0, जोड़ना धारा 302 भादवि0, 3,5 विपअधि0, 38(2)39(2) विविक्रिनिअधि0।
थाना बारसूर के अप0क्र0-19/2016 धारा 307 भादवि0, 3,5 विपअधि0।
अप0क्र0-20/2020 धारा 8(1)(3)(5) छगविजसुअधि0 2005, 4 विपअधि0, 10,13 विविक्रिनिअधि0।
अप0क्र0-21/2023 धारा 147,148,149,307,395 भादवि0, 25,27 आर्म्स एक्ट, 13(1)(क), 38(2)39(2) विविक्रिनिअधि0।
थाना मारडूम के अप0क्र0-10/2020 धारा 147,148,149,302,307,396 ताहि0, 25,27 आर्म्स एक्ट, 4,5 विपअधि0, 38(2)39(2) यूएपीए0।
अप0क्र0-29/2020 धारा 147,148,149,364,302
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में