19 वर्षीय युवक की माओवादियों ने की हत्या,धारदार हथियार से की गई हत्या,ग्राम पुसनार का रहने वाला था युवक
आशीष पदमवार / बीजापुर / रविवार की दरम्यानी रात ग्राम पुसनार निवासी 19 वर्षीय युवक रिषु पूनेम की माओवादियों के द्वारा धारदार हथियार से की गई हत्या ।मृतक का शव पुसनार रोड पर मिला, परिजनों द्वारा थाना गंगालूर में घटना की सूचना दी गई ।मामले की तस्दीक उपरान्त शव को कब्जे में लेकर पी0एम0 कराया गया ।
विदित हो कि दिनांक 12/01/2024 को पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में गंगालूर एरिया कमेटी के जनमिलिशिया कमाण्डर तोया पोटाम के मारे जाने के बाद बौखलाहट में माओवादियों के द्वारा निर्दोष ग्रामीण की हत्या की गई है । प्रकरण में थाना गंगालूर में पृथक से प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है ।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख