19 वर्षीय युवक की माओवादियों ने की हत्या,धारदार हथियार से की गई हत्या,ग्राम पुसनार का रहने वाला था युवक
आशीष पदमवार / बीजापुर / रविवार की दरम्यानी रात ग्राम पुसनार निवासी 19 वर्षीय युवक रिषु पूनेम की माओवादियों के द्वारा धारदार हथियार से की गई हत्या ।मृतक का शव पुसनार रोड पर मिला, परिजनों द्वारा थाना गंगालूर में घटना की सूचना दी गई ।मामले की तस्दीक उपरान्त शव को कब्जे में लेकर पी0एम0 कराया गया ।
विदित हो कि दिनांक 12/01/2024 को पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में गंगालूर एरिया कमेटी के जनमिलिशिया कमाण्डर तोया पोटाम के मारे जाने के बाद बौखलाहट में माओवादियों के द्वारा निर्दोष ग्रामीण की हत्या की गई है । प्रकरण में थाना गंगालूर में पृथक से प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है ।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील