दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम तालपारा पुलिया के पास मारपीट कर मोबाईल एवं पैसा लूटने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार

दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम तालपारा पुलिया के पास मारपीट कर मोबाईल एवं पैसा लूटने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार

 

धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / जिला पुलिस ने मारपीट कर मोबाइल लूटने वाले तीन आओपियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।प्रार्थी लच्छन सिंह महिलांग पिता स्व.हीरालाल महिलांग उम्र 50 वर्ष साकिन बाजारपारा गट्टासिल्ली ने थाना दुगली में 3 जनवरी के शाम को नगरी स्कूल से काम कर अपने घर ग्राम गट्टासिली अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था ,

 

तभी शाम 07 बजे ग्राम तालपारा पुलिया के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने प्रार्थी को इशारा देकर रुकने बोला और प्रार्थी को झूमा झटकी व मारपीट करने लगे जिससे प्रार्थी मोटर साइकिल सहित जमीन में गिरा तभी प्रार्थी के जेब में रखें नगद रकम 4000/- रूपये एवं एक वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 13500/- रूपये कुल जुमला 17500/- रूपये को लूट कर भाग गए।जिस पर प्रार्थी द्वारा दूसरे दिन दिनांक 04 जनवरी को थाना दुगली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर थाना प्रभारी दुगली द्वारा अपराध क्रमांक 02/24 धारा 323,394,34 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी दुगली द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

 

विवेचना के दौरान दुगली पुलिस टीम एवं थाना नगरी पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया।और तीनों संदेहियों के हुलिया के आधार पर एवं मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियो को थाना नगरी एवं दुगली,गट्टासिल्ली के आसपास पतासाजी कर नगरी में टीम द्वारा सतत निगरानी रखकर मुखबिर लगाकर पता तलाश कर शनिवार को संदेही आरोपियों को उनके निशानदेही नगरी में पकड़कर कड़ाई से पुछताछ किया गया जिन्होंने अपना नाम महेश कुमार ध्रुव एवं आकाश ध्रुव दिगेंद्र किरण बताये जो दिनांक 03 जनवरी को तीनों गट्टासिल्ली रोड में तालपारा पुलिया के पास खड़े थे।

 

उसी समय प्रार्थी लच्छन महिलांग अपनी मोटर सायकिल से घर गट्टासिल्ली जा रहा था, जिसको रुकने का इशारा कर रोककर झुमाझटकी कर पैसे एवं मोबाईल लूटना कबूल किया।और मेमोरेंडम में आरोपियों से लूट कि रकम 1000/- रुपये मिला बाकी के पैसे आपस में खर्च करना बताया एवं विवो मोबाईल सहित लूट में प्रयुक्त मोटर सायकिल हिरो ग्लेमर क्र.सीजी.05 AE 3790 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

गिरफ्तार आरोपीगण :

 

01 महेश कुमार ध्रुव उर्फ सावन पिता मानसिंह ध्रुव उम्र 23 वर्ष साकिन लाइनपारा वार्ड क्र.09 नगरी थाना नगरी।

02 आकाश ध्रुव उर्फ माया पिता स्वर्गीय कृष्ण कुमार ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकेत वार्ड क्रमांक 04 जंगलपारा नगरी थाना नगरी।

03 दिगेंद्र किरण पिता अमृतलाल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन लाइनपारा वार्ड क्रमांक 09 नगरी थाना नगरी जिला धमतरी।

 

उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी दुगली डीएसपी.परि. विंकेश्वरी पिंदे सउनि.प्रकाश नाग,प्रआर.सतेन्द्र दिक्षित,आर.गहेश्वर नेताम थाना नगरी से सउनि.मोहन निषाद,तान सिंह साहू आर.योगेंद्र साहू, धरमवीर राजपूत सायबर आर.योगश ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही है।

Nbcindia24

You may have missed