घर वापस आईए अभियान के तहत आज इनामी नक्सलियों ने पुलिस के समझ किया समर्पण,कटेकल्याण एरिया कमेटी का प्रतिबंधित नक्सली संगठन में थे सक्रिय
शैलेश सेंगर / दंतेवाड़ा / नक्सल उन्मूलन अभियान एवम छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों* के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर कटेकल्याण एरिया कमेटी का प्रतिबंधित नक्सली संगठन में शामिल इन नक्सलियों ने समर्पण किया है ।
(1) कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य/डुमाम एलओएस कमाण्डर गंगा उर्फ बरूम उर्फ लोकेष मुचाकी पिता स्व0 हड़मा मुचाकी उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिकपाल जंगलपारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा।
(2) डब्बा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य मुचाकी मुड़ा पिता स्व0 बीड़ा मुचाकी उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी पिट्टेडब्बा थाना कूकानार जिला सुकमा।
(3) डब्बा पंचायत सीएनएम सदस्य आयता कुहड़ाम पिता बुधू कुहड़ाम उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी पिट्टेडब्बा थाना कूकानार जिला सुकमा।
आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, डीएसएफ दंतेवाड़ा पुलिस एवं आरएफटी सीआपीएफ रेंज दन्तेवाड़ा का विषेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले 25 हजार रूपये एवं अन्य सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 168 ईनामी माओवादी सहित कुल 659 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
कब हुई थी घटना :
दिनांक 24.12.2023 को आदवाल के जंगल में हुए पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में जान बचाकर भागने वाले 5 लाख ईनामी सहित 03 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण*
आत्मसमर्पित ईनामी माओवादी कटेकल्याण एरिया कमेटी डुमाम एलओएस कमाण्डर गंगा उर्फ बरूम उर्फ लोकेष मुचाकी पिता स्व0 हड़मा मुचाकी हाल में आदवाल के पास जंगल में दंतेवाड़ा पुलिस व नक्सली मुठभेड़ के दौरान अपनी जान बचाकर भागा था।
उक्त मुठभेड़ में माओवादी के बड़े कैडर को भारी नुकसान होने के कारण किया आत्मसमर्पण ।
आत्मसर्पित माओवादी द्वारा बताया गया कि घटना के समय बड़ी संख्या में और बड़ी मात्रा में हथियारों, गोला बारूद और अन्य सामग्री के साथ दरभा डिविजन एवं आंध्रा ओड़िसा बार्डर (एओबी) के सीआरसी सदस्य सहित बड़े माओवादी कैडर दंतेवाड़ा में बड़ी घटना करने हेतु प्लान बनाने कर रहे थे मीटिंग।
आत्मसमर्पित माओवादी द्वारा मुठभेड़ में मारे गए तीसरे नक्सली की पहचान डोडी लिंगा आंध्रा ओड़िसा बार्डर प्लाटून सदस्य के रूप में किया गया।
आत्मसमर्पित माओवादी द्वारा कई अहम जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई हैं जिसके तहत दरभा डिवीजन के कांगेरवेली एरिया कमेटी को दरभा डिवीजन से अलग कर आंध्रा ओड़िसा व्यूरो में शामिल कर प्लाटून नंबर 31 को रद्द किया गया है।
आत्मसमर्पित डुमाम एलओएस कमाण्डर के पद पर छ0ग0 शासन द्वारा 05 लाख एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार ईनाम घोषित है।
आत्मसमर्पित ईनामी माओवादी निम्न घटनाओं में शामिल था-
1. वर्ष 2017 में ग्राम कोरमागोंदी के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा।
2. वर्ष 2018 में ग्राम पिट्टेडब्बा के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
3. वर्ष 2018 में मेसडब्बा एवं कोलेंगडब्बा के बीच जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
4. वर्ष 2022 में ग्राम आदवाल उसकोमपारा के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे शामिल था।
5. वर्ष 2022 में गोडेंरास के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
6. वर्ष 2023 में ग्राम कोलेंगडब्बा एवं कुन्ना पेद्दापारा के बीच कुन्ना पहाड़ी पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।
आत्मसमर्पित दो अन्य माओवादी डब्बा पंचायत अन्तर्गत थे सक्रिय।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त