नगर पंचायत के कॉप्लेक्स की करीब आधा दर्जम दुकानों का अज्ञात चोरों ने तोड़ा ताला
धर्मेंद्र यादव / धमतरी / शुक्रवार को भखारा स्थित कॉम्प्लेक्स से सनसनीखेज घटना सामने आई है बिते गुरुवार की रात्रि नगर पंचायत के कॉप्लेक्स की करीब आधा दर्जम दुकानों का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ा है जबकी दो दुलानो में चोरी हुई जो कि करीब 50 हजार से अधिक की बताई जा रही है इधर घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया है कि दुकानों के ताले टूटे है मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी ओर चोरी की घटना का सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे कुछ अज्ञता युवक दुकानों के आसपास दिखाई दे रहे है मामले को लेकर पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाया जा रहा है
Nbcindia24
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख