नगर पंचायत के कॉप्लेक्स की करीब आधा दर्जम दुकानों का अज्ञात चोरों ने तोड़ा ताला

नगर पंचायत के कॉप्लेक्स की करीब आधा दर्जम दुकानों का अज्ञात चोरों ने तोड़ा ताला

 

 

धर्मेंद्र यादव / धमतरी / शुक्रवार को भखारा स्थित कॉम्प्लेक्स से सनसनीखेज घटना सामने आई है बिते गुरुवार की रात्रि नगर पंचायत के कॉप्लेक्स की करीब आधा दर्जम दुकानों का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ा है जबकी दो दुलानो में चोरी हुई जो कि करीब 50 हजार से अधिक की बताई जा रही है इधर घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया है कि दुकानों के ताले टूटे है मामले की जांच की जा रही है।

 

दूसरी ओर चोरी की घटना का सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे कुछ अज्ञता युवक दुकानों के आसपास दिखाई दे रहे है मामले को लेकर पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाया जा रहा है

Nbcindia24

You may have missed