कसावाही में स्थित टायर गोदाम में अचानक लग गई आग,फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/ शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम कसावाही में स्थित टायर गोदाम में अचानक आग लग गई। शुक्रवार की देर रात 2 बजे लगी आग को सुबह 9 बजे तक भी बुझाया नहीं जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार चारामा के एक व्यवसाई का टायर गोदाम ग्राम कसावाही में है जहां बीती रात अचानक आग लग गई । देखते ही देखते ही यह आग भभकने लगी और गोदाम में रखे बड़ी संख्या में पुराने टायर को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों की सूचना पर तत्काल धमतरी से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मेहनत शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि मौके पर धमतरी से दो फायर ब्रिगेड का वाहन तैनात है वही एक वाहन बालोद से पहुंचा है। आज इतनी तेजी से फैल रही है कि इस पर काबू पाने के लिए फायर कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। समाचार लिखे जाने तक आज को बुझाया नहीं जा सका है । यह टायर गोदाम कर चारामा के व्यवसाय गिरीश किरी की बताई जा रही है।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी: सचिव पर भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा और धमकी देने के गंभीर आरोप, सचिव बोला मेरे ख़िलाफ़ रची जा रही साजिश
ब्रेकिंग : मुख्य मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा,तेज रफ्तार कार गिरी रोड से 25 फिट नीचे नाले में,हादसे में दो की मौत तीन घायल
सर्व यादव समाज जिला बलौदा बाजार युवा प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय बैठक आज सहाड़ा देव स्थल भाटापारा में संपन्न