सर्व यादव समाज जिला बलौदा बाजार युवा प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय बैठक आज सहाड़ा देव स्थल भाटापारा में संपन्न

बलौदाबाजार /भाटापारा @ सर्व यादव समाज जिला बलौदा बाजार युवा प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय बैठक आज सहाड़ा देव स्थल भाटापारा में संपन्न हुआ । इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश यादव ने कहा कि हमारी संख्या 35 लाख है और उसमें से आधा से ज्यादा युवा हैं इन युवाओं को समाज के मुख्य धारा में जोड़कर आगे लाने की आवश्यकता है, उन्होंने युवा सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को संगठित करने हेतु सर्व यादव समाज के पदाधिकारीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सरजू यादव ने कहा युवा और महिला शक्ति दोनों के सक्रिय होने से छत्तीसगढ़ में यादव समाज की विकास की गंगा को कोई नहीं रोक सकता बुजुर्गों का मार्गदर्शन युवाओं का मेहनत और महिलाओं की संगठन शक्ति अगर एक हो जाए तो हमारा समाज को विकास के मुख्य धारा में जाने से कोई नहीं रोक पाएगा।

एडवोकेट सुरेश यदु ने कहा आज का बैठक निश्चय ही बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के लिए सार्थक सिद्ध होगा उन्होंने सहाड़ा देव स्थल जमीन में प्रस्तावित कांप्लेक्स निर्माण के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा एवं पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा से यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर जो चर्चा की उसे समाज को अवगत कराया , इनके साथ ही महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक एम यादव, बिलासपुर से मंजित यादव, जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष प्रतिनिधि, एमएल यादव सुनील यदु, अजय यादव, जिला अध्यक्ष उमेश यादव ने संबोधित कर वर्ग भेद से आगे आकर सामाजिक एकता हेतु युवा शक्ति को जागृत करने पर जोर दिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राधाकृष्ण के तैलीय छायाचित्र का पूजा अर्चना व अतिथि स्वागत के साथ किया गया, आयोजन में प्रमुख रूप से गिरधारी यादव, लोकेश यदु प्रदेश महामंत्री, लखन यादव, नेतराम यादव, जितेन्द्र यादव, अनूप यादव,माखन यादव ,किशोर यादव ,पूरन यादव, तरुण यादव ,भीखम यादव, इंद्रजीत यदु बलौदा बाजार से किशोर यादव, दिनेश यादव ,रितेश यादव,रामनारायण यादव, नीरज यादव, रोशन लाल यादव ,डोमर सिंह यादव, रोहित यादव ,गोलू यादव, भोला यादव , छोटू यादव, सुरेश यादव कमलेश यादव, रेशम यादव, लक्ष्मी नारायण यादव , रुक्मणी यादव, जानकी यादव, रामेश्वरी यादव, द्रोपती यादव ,चंदन यादव , शेष नारायण यादव, हीरालाल यादव, गोवर्धन यदु ओम प्रकाश यादव ,सुखदेव यादव, दुर्गेश यादव सरपंच, परमेश्वर यद, रेशम यदु ,सहित काफी संख्या में युवा प्रकोष्ठ के सदस्य शामिल रहे, वहीं गिरधारी यादव के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया,

Nbcindia24

You may have missed