गायत्री परिवार बीजापुर ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के. संतोष ने कहा-युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्श विचारों से सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी

गायत्री परिवार बीजापुर ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के. संतोष ने कहा-युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्श विचारों से सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी

 

आशीष पदमवार / बीजापुर/ अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में आज गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर युवा प्रकोष्ठ द्वारा युगनायक स्वामी विवेकानंद की 161 वीं जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। युवा चेतना गीत के माध्यम से स्वामी जी के विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

 

अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने युवाओं को सद्विचार एवं सत्कर्म को जीवन में अपनाने, लक्ष्य प्राप्ति तक सतत चलते रहने के लिए निर्देश के साथ आज बीजापुर जिला मुख्यालय में रैली के माध्यम से सादा जीवन उच्च विचार ,संयम बरते,रहें उदार ,ईश्वर ने इंसान बनाया भेदभाव किसने उपजाया,बने युवक सज्जन शालीन, दे समाज को दिशा नवीन ,बीड़ी गुटखा पान शराब इनकी आदत बड़ी खराब से प्रेरित कर युवाओं को सफल होने के विविध सूत्र बताए। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के. संतोष ने स्वामी विवेकानंद कड़ी मेहनत करने वाले तथा आदर्शों के लिए समर्पित महान योद्धा बताया।

इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी जे.पी राजपूत,विजय बहादुर ,राम यस विश्वकर्मा, बैधनाथ साहू समेत युवा प्रकोष्ठ से अग्गी संतोष , दुर्गेश साहू,अर्जुन वेगो ,महेश नेताम और देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांति कुंज से आए सुभम सोनी,प्रप्पुल त्यागिऔर रूपेश पंडे समेत गायत्री परिजन सामिल थे..

Nbcindia24

You may have missed