बोदली में संपन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
शैलेश सेंगर (बिट्टू) /गीदम/ दंतेवाड़ा; शुक्रवार को गीदम ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोदली में फुंडरी एवम बोदली का संयुक्त रूप में संपन्न हुआ जिसमे दोनों पंचायत के सैकड़ो लोगों एवम स्कूली बच्चों ने शिरकत कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा शिविर में सभी विभागों के स्टाल पर जाकर विभिन्न समस्यायों के निराकरण हेतु आवेदन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जनपद अध्यक्ष सुधराम भास्कर विशिष्ट अतिथि में जनपद उपाध्यक्ष मन्नीराम हपका, सरपंच श्रीमती कमला मोड़ियाम, शैलेश अटामी, पवन कर्मा, रामदेव वेट्टी, जगत बघेल,राज,शिव कुमार पुनेम, सीता मोड़ीयाम, सुखराम पुनेम, राजू मोड़ीयाम एवम सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने सफल आयोजन कर गीदम ब्लॉक का विकसित भारत संपन्न यात्रा कार्यक्रम का समापन हुआ
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल