क्राईम : सी- मार्ट से घरेलू उपयोगी राशन सामान की चोरी के अपराध पंजीबद्ध होने के चंद घण्टे के भीतर 04 आरोपियो को गिरफ् तार करने में सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

क्राईम : सी- मार्ट से घरेलू उपयोगी राशन सामान की चोरी के अपराध पंजीबद्ध होने के चंद घण्टे के भीतर 04 आरोपियो को गिरफ् तार करने में सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज रायपुर / सुकमा शनिवार को प्रार्थिया वर्षा नायडू पिता स्व. आर.जी. नायडू उम्र 29 वर्ष साकिन ट्रांजिस्ट हास्टल सुकमा द्वारा थाना सुकमा आकर सी-टी मार्ट में घरेलु उपयोगी का सामान क्रमशः (1) किंग्स तेल 16 लीटर का चार पेटी (2) मुंगदाल 30 किग्रा. का दो बोरी (3) कपड़ा धोने का साबुन 100 नग (4) दलिया 25 किग्रा. का 01 बोरी (5) मसूर दाल 30 किग्रा. का 01 बोरी (6) अरहर दाल 30 किग्रा. का 02 बोरी कुल जुमला किमती 30,020.00/- (तीस हजार बीस रूपये) को आरोपियों के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट कराने पर थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 379 भा.द.वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

चोरी के आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सुकमा श्री किरण चव्हाण, अति. पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री प्रभात कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक सुकमा आकाश मरकाम के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी परमेश्वर तिलकवार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शशिकांत भारद्वाज प्रभारी थाना सिटी कोतवाली सुकमा के नेतृत्व में सिविल दस्ते में एक विशेष टीम गठित कर प्रकरण की आरोपियों की पता-साजी किया गया।

 

पता-साजी के दौरान आरोपी रवि राज उर्फ झटिया पिता गरूड महानंद उम्र 33 वर्ष साकिन गॉधीनगर सुकमा को उनके सकुनत में दबिश देकर पकड़ा गया बाद हिरासत में लेकर संघन पूछताछ करने पर आरोपी रवि राज के द्वारा अपना और सहयोगी होना बताने से आरोपीगण बिसुलाल राजपूत पिता स्व. सदन उम्र 34 वर्ष साकिन लाईन पारा सुकमा, बुधरा बारसे पिता स्व. मूडा उम्र 28 वष्र साकिन गॉधीनगर सुकमा, राजेश पटले पिता कृपाराम पटले उम्र 37 वर्ष साकिन पटनमपारा सुकमा को दिनांक 08.01.2024 को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया। साथ ही चोरी की गई संपत्ति को बरामद किया गया है। उक्त चारों आरोपियो के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये दिनांक 08.01.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर मंगलवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 

 

इस कार्यवाही में निरीक्षक शशिकांत भारद्वाज प्रभारी थाना सिटी कोतवाली सुकमा, उप निरीक्षक फागुराम लहरे उप निरीक्षक जगतपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक सागर निषाद, प्रधान आरक्षक संजय नेताम, चेतन सिंह धुर्वे, आरक्षक जितेन्द्र नेगी, महिला आरक्षक संतोषी नेताम, व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Nbcindia24

You may have missed