बेटा हैवान बन गया और अपने 3 माह के दूधमुहे बालक अपनी पत्नी और अपनी मां पर कुल्हाड़ी से प्राण घातक किया हमला
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज रायपुर डेस्क / बालोद जिला के पुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक बेटा हैवान बन गया और अपने 3 माह के दूधमुहे बालक अपनी पत्नी और अपनी मां पर कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर दिया…इस घटना में मासूम बालक और आरोपी की मां की मौत हो गई तो वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई…जिन्हें धमतरी अस्पताल में भर्ती किया गया है..बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
हमलें में तीन माह का मासूम वैभव, आरोपी की मां 50 वर्षी शांतिबाई निषाद की मौत हो गई है तो वही उनकी पत्नी जागेश्वरी निषाद लगभग 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है जिन्हें हायर सेंटर धमतरी अस्पताल रेफर किया गया है, वह पुलिस आरोपी भवानी निषाद को हिरासत में लेकर मामले की जांच कार्यवाही में जुट गई है।
More Stories
GOOD NEWS: छत्तीसगढ़ की बेटी चंद्रकला तेलम एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व
BALOD: मदद के नाम पर 4 लाख 66 हजार की धोखाधड़ी, पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज।
CG: अजीबोगरीब मामला,आरक्षक SP बन करोड़ों की साइबर ठगी को दिया अंजाम !