एक अवाज हसदेव बर जोहार आदिवासी कला मंच ने की पहल, आदिवासी समुदाय और छत्तीसगढ़ के जागरूक व्यक्ति और संगठन द्वारा निरन्तर विरोध
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / हसदेव जंगल की कटाई को लेकर छत्तीसगढ़ के एक तबका खासकर आदिवासी समुदाय और छत्तीसगढ़ के जागरूक व्यक्ति और संगठन द्वारा निरन्तर विरोध किया जा रहा है। वैसे, पूर्ववर्ती सरकार ने अडानी समुह को हसदेव अरण्य से कोयला निकालने की अनुमति दी थी लेकिन पिछले वर्ष पूरजोर विरोध के चलते सरकार ने कार्य बंद कर दिया था लेकिन सत्ता बदलते ही पुनः नई सरकार एक्शन मोड़ पर आकर जंगल की कटाई को मंजूरी दे दी है। जिसका फिर से अलग-अलग संगठन और जागरूक जनता द्वारा विरोध किया जा रहा है।
इस विरोध में जोहार आदिवासी कला मंच भी कमर कस कर मैदान पर डटा हुआ है। एक अवाज हसदेव बर मुहिम चलाते हुए अब तक सैकड़ों रचनाकारों की रचनाओं को प्रकाशित कर सोशलमीडिया के माध्यम से जिम्मेदार व्यक्ति तक अपनी बात पहुँचाने का प्रयास कर रहा है। इस मुहिम में छत्तीसगढ़ के साथ अलग-अलग राज्य के रचनाकार भी जुड़ कर निरन्तर अपनी रचनाओं को भेज रहे हैं। जोहार मंच छत्तीसगढ़ के कलाकारों रचनाकारों या संगठन से निवेदन कर रहा है कि वे मिलकर विरोध करने के पक्ष में भी हैं। यदि कोई रचनाकार या कलाकार जुड़ना चाहे तो सोशलमीडिया पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप