अवैध प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचने वालो पर गीदम पुलिस की बड़ी कार्यवाहीगु,मडा रोड हाउरनार मोड के पास 50 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस की कार्यवाही की गई है
शैलेश सेंगर/ दंतेवाड़ा / जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा, अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन एवम नेतृत्व में गीदम पुलिस लगातार अवैध कार्यो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिली की गुमडा रोड हाउरनार मोड के पास दो व्यक्ति जिनका नाम वीर कुमार झा और हितेश बेंजाम प्रतिबंधित नशीली सिरप अवैध रूप से बिक्री करने के लिए रखे हुये है, इसी सूचना पर गीदम थाना पुलिस द्वारा त्वारित कार्य करते हुए वैधानिक कार्यवाही हेतु टीम रवाना की गई।घटना स्थल गुमडा रोड हाउरनार पहॅुचकर संदेही वीर कुमार झा और हितेश बेंजाम को घेराबंदी कर पकडा गया जिनकी विधिनुसार कार्यवाही करते हुए तलाशी लेने पर दोनो के कब्जे से कुल 50 नग नशीली सीरफ ब्ीसवतचीमदपतंउपदम डंसमंजम – ब्वकमपदम च्ीवेींजम ैलतनच 60 डस् 50 नग सीलबंद सीसी मिला। दोनो आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियो को आज दिनांक 29.12.2023 को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दन्तेवाडा के न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया।
आरोपी के नाम :
1. वीर कुमार झा पिता स्व0 वैधनाथ झा उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड
क्रमांक 13 शिवमंदिर वार्ड गीदम।
उक्त आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2022 में थाना गीदम में नशीली दवा सिरफ, कैप्सूल अवैध रूप से बिक्री करने हेतु पाये जाने से एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई। उक्त आरोपी आदतन इस अवैध कार्य में लिप्त है।
2. हितेश बेंजाम पिता श्री भीमसेन बेंजाम उम्र 27 वर्ष निवासी जांवगा
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपनिरीक्षक निर्मल वर्मा, सउनि पंकजधर, प्र0आर0 718 बीरेन्द्र नाग, आर0क्र0 972 भील कुमार नाग
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त