नगरी मंडी में संपन्न हुआ धान बोनस राशि वितरण समारोह,अटल सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस राशि वितरण समारोह 

नगरी मंडी में संपन्न हुआ धान बोनस राशि वितरण समारोह,अटल सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस राशि वितरण समारोह 

 

धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / नगरी में अटल सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस राशि वितरण समारोह संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में नगरी ब्लॉक के 15097 किसानों को 2 साल के बकाया बोनस राशि लगभग 22.53 करोड़ रुपया वितरण का प्रमाण पत्र भी दिया गया।समारोह का संचालन जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक नगरी व्दारा किया गया।इस समारोह में सिहावा विधनसभा के भाजपा नेतागण एवं लाभार्थी किसान शामिल हुए थे।

इस धान बोनस वितरण कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला,उपाध्यक्ष अजय नहाटा,नागेंद्र शुक्ला,कमल डागा,मोहन नहाटा,हृदय साहू,चेलेश्वरी साहू,विनीता कोठारी, गुरुप्रसाद साहू,रविन्द्र गौर,तुलसी साहू,नरेंद्र नाग,नंद यादव सहित,जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक नगरी के मैनेजर योगेंद्र ठाकुर,प्रबंधक वासुदेव साहू,स्टाफ एवं बड़ी संख्या में किसान गण मौजूद थे।

Nbcindia24

You may have missed