नगरी अटल चौक में हरसोल्लास के साथ मनाया गया सुशासन दिवस एवं मिनि गार्डन का किया भूमि पूजन

नगरी अटल चौक में हरसोल्लास के साथ मनाया गया सुशासन दिवस एवं मिनि गार्डन का किया भूमि पूजन

 

धर्मेंद्र यादव / धमतरी / नगरी नगर पंचायत के अटल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाया गया।सुशासन दिवस के अवसर पर अटल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने प्रदेश मे सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहेंगे और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे,प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे ऐसा संकल्प लिया।

अटल चौक में मिनी गार्डन एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया गया।

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला,नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नहाटा,भाजपा नेता नागेंद्र शुक्ला,मोहन नहाटा,कमल डागा,राजेंद्र गोलछा,बलजीत छाबड़ा,नरेंद्र नाग,प्रकाश पुजारी,प्रकाश साहू,बृजलाल सार्वा, एवं नगरपंचायत सीएमओ,नगरपंचायत अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Nbcindia24

You may have missed