नक्सलियों ने बीएसएनएल के टावर में आग,मद्देड क्षेत्र का मामला
आशीष पदमवार/ बीजापुर / जिले में बुधवार की रात नक्सलियों ने बीएसएनएल के टावर में आग लगा दी।घटना मद्देड थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक मद्देड के सोमनपल्ली बीएसएनएल टावर में लगे सोलर बैटरी को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।आग के चलते मोबाइल टावर का सिस्टम जल गया।
आग लगने की जानकारी पुलिस को सुबह लगी। ग्रामीणों ने आग की सूचना दी।मामले में संज्ञान हुए पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा