प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,विंध्यवासिनी वार्ड में ग्राहक तलाश करते मुखबिर की सूचना पर नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया

आरोपियों के कब्जे से 600 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट Nirosum nitrazepam कीमती लगभग 4260/-रू को किया गया जप्त,आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध धारा 21,22 नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार,

 

धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / जिले के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की अवैध रूप से खरीदी-बिकी और इस व्यवसाय से संलिप्त व्यक्तियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा सख्त निर्देश दिये गए हैं जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में आरोपियों कि पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल तकनीकी धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा नशीली टेबलेट खरीदी-बिकी करने वाले आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

सोमवार को शहर पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की 03 व्यक्ति विंध्यवासिनी वार्ड समारू हॉटल के पास अवैध रूप से नशीली टेबलेट बिकी करने की सूचना में मौके पर जाकर घेराबंदी कर संदेही व्यक्तियों को पकड़कर पुछताछ गया, जिन्होने अपना नाम 01. लक्की गिदवानी 02 संजय काजवानी 03 गौरव सोनी निवासी धमतरी का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से 06 पैकेट Nirosum nitrazepam प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल 600 नग मिला। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में वैध दस्तावेज या कागजात नही होना बताये। आरोपियों के कब्जे 06 पैकेट Nirosum nitrazepam प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल 600 नग कीमती करीब 4260/-रू को जप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध धारा 21.22 नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपीगण -:

 

01. लक्की गिदवानी पिता सुरेश गिदवानी सा. गुरूद्वारा गली के पास पुराना बस स्टैण्ड धमतरी ।

 02. संजय काजवानी पिता श्रीचंद काजवानी सा. बनियापारा वार्ड धमतरी

 

03. गौरव सोनी पिता हीरालाल सोनी सा. बनियापारा धमतरी, जिला धमतरी

 

उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, निरीक्षक ब्रिजेश तिवारी, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश साहू, थाना धमतरी से उप. निरीक्षक विनोद शर्मा सउनि. बिरेन्द्र बैस एवं सायबर सेल से प्रआर. देवेन्द्र राजपूत, आर. कमल जोशी, धीरज डड़सेना,मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल,आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर,योगेश ध्रुव, मनोज साहू,फनेश साहू थाना धमतरी से अनुराग पाण्डेय,अंकुश नंदा की सराहनीय भूमिका रही है।

Nbcindia24

You may have missed