जिले में धारा-144 समाप्त होने की अधिसूचना जारी

जिले में धारा-144 समाप्त होने की अधिसूचना जारी

शैलेश सेंगर (बिट्टू) /  दन्तेवाड़ा / कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक 437/6/1 ECI/INST/FUNT/MCC/2023 दिनांक 04 दिसम्बर 2023 में दिये गये निर्देशानुसार विधानसभा वर्ष 2023 में निर्वाचन क्षेत्र 88-दंतेवाड़ा हेतु कार्यालयीन आदेश पत्र क्रमांक /898/सां.लि./विविध/दा.प्र.क्र.-01/2023 दंतेवाड़ा दिनांक 09 अक्टूबर 2023 के तहत् जिला दंतेवाड़ा में प्रभावशील दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 दिनांक 05 दिसम्बर 2023 रात्रि समय 12 बजे से समाप्त किया जाता है।

Nbcindia24

You may have missed