सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र की समीक्षा बैठक 10 को,माँ शीतला मंदिर सिहावा में प्रातः 10 बजे बैठक आहूत 

सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र की समीक्षा बैठक 10 को,माँ शीतला मंदिर सिहावा में प्रातः 10 बजे बैठक आहूत 

 

धर्मेन्द्र यादव /धमतरी / शिहावा / जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में यादव समाज के द्वारा गोवर्धन पूजा महोत्सव कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे यादव समाज के सभी प्रकोष्ठ के द्वारा भरपूर योगदान व सहभागिता सराहनीय रहा I सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता महिला प्रकोष्ठ , कर्मचारी प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ एवं सभी सदस्यों को यह भी अवगत कराया जाता है कि दिनांक 10/दिसंबर दिन रविवार को यादव भवन माँ शीतला मंदिर सिहावा में प्रातः 10 बजे एक बैठक आहूत किया गया है.

 

जिसमे गोवर्धन पूजा की आय व्यय की जानकारी दी जाएगी एवं साथ ही राऊत नाचा , कलस सजावट , कृष्णा सजावट झांकी प्रतियोगिता प्रतिभागी सत्वना पुरुस्कार का वितरण भी किया जाएगा और त्रिवर्षीय कार्यकाल समाप्ति उपरांत नव पदाधिकारी का चुनाव भी होना है , जिसमे सर्व यादव समाज के सभी गणमान्य उपस्थित रहेंगे , इस बैठक मे उपस्थिति दर्ज दिलाने हेतु सभी प्रकोष्ठ को आमंत्रित किया गया यह जानकारी सर्व यादव समाज के पदाधिकारी के द्वारा दी गयी है।

Nbcindia24

You may have missed