जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ, केंद्र की योजनाओं का करेगा प्रचार-प्रसार

जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ, केंद्र की योजनाओं का करेगा प्रचार-प्रसार

धर्मेन्द्र यादव /  धमतरी /  जिला कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित कर केन्द्र शासन की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। वहीं विविध कार्यक्रम आयोजित कर इन जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ग्राम पंचायतों में पहुंचकर केंद्र की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा।

कलेक्टर ने बताया कि केन्द्र की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ तैयार किया गया है। यह रथ जिले में आगामी 26 जनवरी 2024 तक गांव-गांव में जाकर केंद्र की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा। योजनाओं के लाभार्थी उसकी कहानी, उसकी जुबानी के माध्यम से इन योजनाओं के बारे में बताएंगे। वहीं इस रथ के भ्रमण के दौरान गांव-गांव में केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के लिए जोड़ा जाएगा। इसके लिए अधिकारी ग्राम सभाओं का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करेंगें। कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिले में रूट-चार्ट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

 

बैठक में बताया गया कि जिले में 7 चलित वाहन प्रदान किये जायेंगे। उक्त वाहन द्वारा गांव-गांव जाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत् योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती यादव ने तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही यात्रा का कार्यक्रम तय होने के बाद गांवों में ग्रामसभाओं का आयोजन करवाने एवं केंद्र की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर उनका लाभ दिलाने के लिए योजनाओं से जोड़ने कहा। उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम 26 जनवरी 2024 तक चलेगा। इस संबंध में सभी विकासखंडों में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम धमतरी विनय पोयाम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed