छविंद्र कर्मा ने विधानसभा के मतदाताओं व कार्यकताओं का जताया आभार, भविष्य में मजबूत विपक्ष के रूप में नई ऊर्जा के साथ क्षेत्र में जनता के हितों की रक्षा के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करने हर सम्भव रहेगा प्रयास
शैलेश सेंगर ( बिट्टू ) दंतेवाडा / विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा ने कांग्रेस के सभी सम्मानीय वरिष्ठ नेताओं, कर्मठ कार्यकर्ताओं और गौरवशाली जनता का आभार व्यक्त करते कहा है कि आपने मुझे विधानसभा प्रत्याशी के रूप में जो प्रेम और आशीर्वाद प्रदान किया। भविष्य में भी अपने क्षेत्र की सेवा के लिये समर्पित रहूंगा। चुनाव में मिले जनादेश ससम्मान स्वीकार है। आगे भी पार्टी से जो जिम्मेदारी मिलेगी, पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूँगा। छविंद्र कर्मा ने कहा है कि इस चुनाव में परिणाम भले ही उनके पक्ष में न आये हो, लेकिन दंतेवाड़ा के विकास व उन्नति के लिए निरन्तर समर्पित रहेंगे। हार-जीत सिक्के के दो पहलू है, जिसमे किसी को हार तो किसी को जीत मिलती है। भविष्य में मजबूत विपक्ष के रूप में नई ऊर्जा के साथ क्षेत्र में जनता के हितों की रक्षा के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करने हर सम्भव प्रयास लगातार रहेगा।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त