क्राईम :- अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , ग्राम टिकनपाल गेचापारा का रहने वाला था युवक 

क्राईम- अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , ग्राम टिकनपाल गेचापारा का रहने वाला था युवक 

 

दंतेवाडा / शैलेश सेंगर ( बिट्टू ) / शुक्रवार के रात्रि में टिकनपाल गाव के गेचापारा निवासी सोमडु बारसे पिता डब्बा बारसे उम्र 45 वर्ष जाति माडिया का अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दिये थे जिसके संबंध में प्रार्थी/ग्रामीणों द्वारा थाना किरन्दुल में अज्ञात आरोपी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी थी .रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 128/2023 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना किया गया था। अपराध कायम होने के बाद पुलिस अधीक्षक एवम थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहु के नेतृत्व में उप निरी. रेवाराम साहू, दीनानाथ वैष्णव, सउनि. के. सीमाचलम, प्र.आर. उमेश कुंजाम, आर. धनंजय गंजीर, मकसूदन मंडावी, विकान्त साहू की टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी को धरपकड करने के लिए निर्देशित किया गया।

 

उक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी इक्ट्ठा कर आरोपी हूँगा बारसे पिता स्व. बुधु बारसे उम्र 33 वर्ष जाति माडिया निवासी ग्राम टिकनपाल गेचापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया किया मृतक सोमडु बारसे जादू टोना करता है कहकर शक करता था और आरोपी ने बुधवार को अपनी पत्नि को एन.एम.डी.सी. अस्पताल में किरन्दुल में भर्ती किया था जिसकी पत्नि की डिलीवरी के बाद शुक्रवार को डिस्चार्ज कराकर घर ले गया जो रात्रि में आग तापते समय बगल में रखे आग जलाने में उपयोग करने के लिये बॉटल में पेट्रोल रखे थे जिसे कुत्ता द्वारा चलते समय गिरा देने पेट्रोल आग में चली गई और आग भडक गई जिससे आरोपी की पत्नि के कपडे में आग लग गई और उसकी दोनों पैर घुटने के नीचे जल गया।

 

जिस पर आरोपी तत्काल एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और अपनी पत्नि, बच्चा को उसकी मॉ के साथ अस्पताल भेज कर मृतक सोमडु बारसे जादू टोना किया है जिससे उसकी पत्नि जल गई है कहकर गुस्सा होकर अपने घर से धारदार लोहे बंडा लेकर सोमडु के घर जाकर मृतक के सोते अवस्था में गले पर वार कर हत्या कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण के आरोपी हूँगा बारसे पिता स्व. बुधु बारसे उम्र 33 वर्ष जाति माडिया निवासी ग्राम टिकनपाल गेचापारा को आज मंगलवार विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Nbcindia24

You may have missed