तालाब में बीएससी के एक छात्र की डूबने से हुई मौत,बीएससी प्रथम वर्ष शहीद वेंकट महाविद्यालय का था छात्र 

तालाब में बीएससी के एक छात्र की डूबने से हुई मौत,बीएससी प्रथम वर्ष शहीद वेंकट महाविद्यालय का था छात्र 

आशीष पदमवार /बीजापुर / जिले के जैतालुर तालाब में रविवार को डूबने से बीएससी के एक छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र का नाम चंदन ककेम इलमिडी निवासी है जो बीएससी प्रथम वर्ष शहीद वेंकट महाविद्यालय का छात्र था।

 

जानकारी के अनुसार पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बीजापुर के 15 छात्र मछली पकड़ने के लिए तालाब गए थे जिनमे से 1 छात्र लापता हो गया। जिसकी खोजबीन रात में किया गया , लेकिन जब छात्र नही मिला तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई आज सुबह मृत छात्र के शव को तालाब से निकाला गया। मृतक छात्र के परिजनों ने अधीक्षक तुकाराम सार्वा के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है,परिजनों ने बताया की अधीक्षक तुकाराम सार्वा ने उनको बताया की इससे पहले भी छात्र मछली पकड़ने तालाब जाते थे। परिजनों चाहते है की मामले की जांच हो।छात्र के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है,पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा की छात्र के मौत की सही वजह क्या है ।

Nbcindia24

You may have missed