सर्व आदिवासी समाज द्वारा संविधान दिवस समारोह आयोजित
धमतरी /धर्मेन्द्र यादव / सर्व आदिवासी समाज द्वारा संविधान दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें संविधान की संरचना तथा उद्देशिका का पाठन किया गयासाथ ही संविधान दिवस पर समाज को अनीत ध्रुव अध्यक्ष सचिव संघ के द्वारा आलमारी तथा हृदय नाग जी के द्वारा संविधान ग्रंथ प्रदान किया गया और समाज को दिशा निर्देश दिया गया .
इस कार्यक्रम में उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, हृदय नाग उपाध्यक्ष जिला सर्व आदिवासी, छेदप्रसाद कोंशील अध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज, रैन लाल देव अध्यक्ष हल्बा समाज, मंगिया चनाप, सुरेश ध्रुव अध्यक्ष कर्मचारी संघ, विष्णु टंडन अध्यक्ष सतनामी समाज , नेमि चंद देव, स्कंध ध्रुव, हरख मंडावी, अरविंद नेताम, संतोष गंगेश, नरेश छेदैहा, प्रमोद कुंजाम , संत नेताम,शेष सोम,शत्रुघन साक्षी, अनित ध्रुव, नरेन्द्र नाग, रामकुमार मरकाम,सुरेश चींडा, मती बिंदा नेताम उपाध्यक्ष, फुलेश्वरी नेताम सरपंच, आसत समरथ, महेंद नेताम,राजेश कोर्राम, अशोक ध्रुव, एवम सामाजिक गण उपस्थित रहे।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम