सीतानदी अभ्यारण्य के सिकासेर में 40 हाथियों का दल पहुंचा,एक घंटे तक मार्ग रहा बाधित
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी /नगरी/ सीतानदी अभ्यारण्य में सिकासेर 40 हाथियों का दल पहुंच गया है। हाथियों के दल ने कल बहीगांव के समीप सीतानदी के पास सड़क पार किया, जिससे लगभग एक घंटे तक मार्ग अवरुद्ध हो गया था। हाथियों के झुंड के सड़क पार करने के वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों का लम्बा कतार लगा हुआ था।
नगरी सिहावा क्षेत्र के वनपरिक्षेत्र नगरी, बिरगुड़ी में लम्बे चहलकदमी के बाद अब सिकासेर हाथियों का दल सीतानदी अभ्यारण्य में पहुंच चुका है। अभ्यारण्य क्षेत्र में बसे ग्रामों में हाईअलर्ट वन विभाग द्वारा किया गया है। पिछले वर्ष इन ग्रामों में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया था। कल हाथियों के झुंड को सड़क पार करने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ था। वहीं लगातार विभाग द्वारा हाथियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही गांवों में अलर्ट जारी किया जा रहा है।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद