सीतानदी अभ्यारण्य के सिकासेर में 40 हाथियों का दल पहुंचा,एक घंटे तक मार्ग रहा बाधित
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी /नगरी/ सीतानदी अभ्यारण्य में सिकासेर 40 हाथियों का दल पहुंच गया है। हाथियों के दल ने कल बहीगांव के समीप सीतानदी के पास सड़क पार किया, जिससे लगभग एक घंटे तक मार्ग अवरुद्ध हो गया था। हाथियों के झुंड के सड़क पार करने के वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों का लम्बा कतार लगा हुआ था।
नगरी सिहावा क्षेत्र के वनपरिक्षेत्र नगरी, बिरगुड़ी में लम्बे चहलकदमी के बाद अब सिकासेर हाथियों का दल सीतानदी अभ्यारण्य में पहुंच चुका है। अभ्यारण्य क्षेत्र में बसे ग्रामों में हाईअलर्ट वन विभाग द्वारा किया गया है। पिछले वर्ष इन ग्रामों में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया था। कल हाथियों के झुंड को सड़क पार करने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ था। वहीं लगातार विभाग द्वारा हाथियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही गांवों में अलर्ट जारी किया जा रहा है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा