अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हिरण की हुई मौत, सीतानदी अभ्यारण का मामला
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/ नगरी / शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से एक हिरण की मौत हो गई।प्रत्यक्ष दर्शियों ने इसकी सूचना वन विभाग के अमला को दी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची ।
अज्ञात वाहन की पतासाजी कर बोरई बेरियर नाका पर सूचना देकर तत्काल चेकिंग करवाई गई जिस पर एक गाड़ी को रूकवाया गया। स्विफ्ट गाड़ी सवारों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि शादी के लिए अपनी स्विफ्ट गाड़ी में केशकाल की तरफ जा रहे थे तभी अधामांझी मंदिर के पास हिरण के झुंड से एक हिरण अचानक स्विफ्ट कार के सामने आ कर टकरा गया और जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। उप वन क्षेत्रपाल देवसरन साहू ने बताया कि हिरण के शव को बिरनासिल्ली बेरियर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
More Stories
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी
वन विभाग की सख्त कार्रवाई: मालीडीह गांव में अवैध सागौन चिरान जब्त