अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हिरण की हुई मौत, सीतानदी अभ्यारण का मामला
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/ नगरी / शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से एक हिरण की मौत हो गई।प्रत्यक्ष दर्शियों ने इसकी सूचना वन विभाग के अमला को दी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची ।
अज्ञात वाहन की पतासाजी कर बोरई बेरियर नाका पर सूचना देकर तत्काल चेकिंग करवाई गई जिस पर एक गाड़ी को रूकवाया गया। स्विफ्ट गाड़ी सवारों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि शादी के लिए अपनी स्विफ्ट गाड़ी में केशकाल की तरफ जा रहे थे तभी अधामांझी मंदिर के पास हिरण के झुंड से एक हिरण अचानक स्विफ्ट कार के सामने आ कर टकरा गया और जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। उप वन क्षेत्रपाल देवसरन साहू ने बताया कि हिरण के शव को बिरनासिल्ली बेरियर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम