गरियाबंद में नक्सालियो ने किया आईडी ब्लास्ट,चुनाव करवा कर लौट रही पोलिंग पार्टी को बनाया निशाना ,एक जवान घायल 

गरियाबंद में नक्सालियो ने किया आईडी ब्लास्ट,चुनाव करवा कर लौट रही पोलिंग पार्टी को बनाया निशाना ,एक जवान घायल 

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ / गरियाबंद / रायपुर / छत्तीसगढ़ जिले के गरियाबंद में नक्सालियो ने किया आईडी ब्लास्ट .चुनाव करवा कर लौट रही पोलिंग पार्टी पर किया नक्सल हमला .हमले में एक जवान घायल . बिन्द्रानवागढ़ के संवेदनशील मतदान केंद्र के बड़े गोबरा में नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट… जिले के अतिसवेदंशील इलाके में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होना था मतदान । मतदान के बाद पोलिंग पार्टी वापस लौट रही थी। इसी दौरान IED ब्लास्ट हो गया। इस घटना में एक जवान घायल हो गया है .

Nbcindia24

You may have missed