जिले का एक ऐसा मतदान केन्द्र जहां मतदाताओं का स्वागत कर रहे वन्य प्राणी ’सेफ टाईगर, सेफ फॉरेस्ट’ थीम पर तैयार किया गया मतदान केन्द्र
शत्-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से वनांचल में बने बांस और छिंद घास की झोपड़ी में मतदाता ले रहे सेल्फी
धर्मेन्द्र यादव /धमतरी / घने जंगलों के बीच बसी सिहावा नगर वैसे तो ऋषि-मुनियों, जंगली जानवरों और साल के लम्बे-लम्बे पेड़ों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर विधानसभा क्षेंत्र 56 सिहावा का मतदान केन्द्र क्रमांक-151, शासकीय श्रृंगीऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी को आदर्श मतदान केन्द्र आज ‘‘सेफ टाईगर सेफ फारेस्ट’’ थीम के साथ सीतानदी जंगल बचाने, वन में जीवंत बाघ, हिरन एवं भालू वनजीवों का संरक्षण करने, आदिवासी जीवन शैली को दर्शाने हेतु बांस और छिंद घास से निर्मित झोपड़ी आकर्षण का केन्द्र रही।
मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को सुसज्जित किया गया है। इस बूथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए बाघ, हिरण, भालू इत्यादि बनकर लोगों ने मतदाताओं का स्वागत किया। साथ ही बांस और छिंद घास की झोपड़ी भी लोगों को आकर्षित कर रहीं है, मतदाता मतदान के बाद वहां पहुंचकर अपनी एवं अपने परिवार की सेल्फी भी ले रहे हैं।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त