डीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण,अनुपस्थित शिक्षको को नोटिस जारी

डीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण,अनुपस्थित शिक्षको को नोटिस जारी

 

आशीष पदमवार/ बीजापुर / जिले में शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने एवं प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के तहत जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. बघेल ने विकासखण्ड उसूर के अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा कर आकस्मिक निरीक्षण किया।जिनमे कई संस्थाएं बंद पायी गई।

जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरकीनार के प्रभारी प्राचार्य सैयद मीर, के.के. झाड़ी व्याख्याता, श्रीमती प्रतिभा राज व्याख्याता, कु. रेखा नेताम व्याख्याता, स्वामी दास साहनी शिक्षक एल.बी, कन्या आश्रम मुरकीनार से में पदस्थ सुभद्रा यालम स.शि. एल.बी., शांति अंगमपल्ली स.शि. एल.बी., रजनी यालम स.शि. एल.बी., प्रा.शा. मुरकीनार से एम. दीप्ति स.शि. एल.बी., प्रा.शा. धरावारम लल्का खलको स.शि. एल.बी., कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से शकुन्तला राठौर शिक्षक एल.बी.एवं पोटा केबिन मुरकीनार से कुम्मर बानैया प्रधान अध्यापक तथा अनूुदेषक दीपिका बुरका, पत्तेष्वरी चेट्टी, सोनी मोरला, के. मधु, शशिकला संगम, निर्मला जनगम, रजनी यालम, शांति अंगमपल्ली, सुभद्रा यालम, पोटा केबिन अवापल्ली से अनुदेषक कुमुदनी ठाकुर, अनुसूर्या मारके, कल्पना जुमार, एस.जी. ज्योति, भरती वासम, रंजिता झाड़ी, इंदुलता गज्जल, पूजा दुर्गम, प्रमिला सुनारकर, राजेष्वरी बुरका अनुपस्थित पाए गये। निरीक्षण किये गये संस्थाओं में बच्चो की उपस्थिति नगण्य देखकर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की अनुपस्थित समस्त शिक्षकों को शो काज नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

आश्रम, पोटा केबिन शालाओं में बच्चों की कम उपस्थिति पाये जाने पर अधीक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने निर्देशित किया गया। साथ ही दीवाली अवकाश के बाद बच्चों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने शिक्षकों को निर्देशित किया गया। बंद पड़े स्कूल जो पुनः संचालित किए जा रहे है उनमें शाला रेगड़पारा ईलमिड़ी का भी निरीक्षण किया गया, उक्त शाला में जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से बात कर शैक्षणिक गतिविधियों को जाना। शालाओं में स्थिति अच्छी नही पाये जाने के कारण संबंधित संकुल समन्वयकों एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उसूर को नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एम. व्ही. राव एडीपीओ तथा श्रीनिवास एट्ला एपीसी मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed