इस विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल मतदान केंद्रों के लिये हुए रवाना,स्ट्रांग रूम से हुआ सामग्री वितरण

 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-88 के मतदान दल मतदान केंद्रों के लिये हुए रवाना,स्ट्रांग रूम से हुआ सामग्री वितरण

शैलेश सेंगर (बिट्टू )/  दंतेवाड़ा /  विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-88  के लिये मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों को डाइट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री और ईव्हीएम सहित वीवीपेट आदि वितरित किया गया। इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को पुनः एक बार मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम और वीवीपेट उपयोग सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गई। वंही माकपोल, सीलिंग प्रक्रिया के अलावा विभिन्न प्रपत्रों को प्रतिपूरित करने इत्यादि के बारे में सतर्कता बरतने की समझाईश दी गई। इसके पश्चात मतदान दल अलग-अलग रूटों के लिए निर्धारित वाहनों से मतदान केंद्रों के लिये सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हुए।

इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक  अनुराग पटेल, पुलिस प्रेक्षक  राघवेंद्र कुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक  गौरव राय,जिला पंचायत सीईओ  कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर  संजय कन्नौजे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सुरेंद्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर  हिमाचल साहू सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारियों ने मतदान दलों को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतदान सम्पन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी।

 

 

Nbcindia24

You may have missed