PM मोदी ने निभाया अपना वादा, आकांक्षा को लिखी चिट्ठी, जाने क्या है पूरा मामला..

छत्तीसगढ़/ कांकेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहलें चुनावी सभा को संबोधित करने कांकेर पहुंचे थे इस दौरान एक मासूम बच्ची का पीएम मोदी के प्रति अपार प्रेम देखने को मिला था, 5वी कक्षा की छात्रा आकांक्षा ठाकुर अपने हाथो से पीएम मोदी का स्केच बनाकर लाई थी और स्केच लेकर सभा में खड़ी थी जैसे ही पीएम मोदी की नजर उस मासूम पर पड़ी थीं उन्होंने मंच से मासूम को पुकारा और स्केच अपने पास मंगवाई थी, और मासूम को चिट्ठी लिखने का वादा भी किया था, पीएम मोदी ने अब अपना वादा निभा मासूम आकांक्षा को चिट्ठी लिख उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पीएम ने चिट्ठी में आकांक्षा को लिखा कि उनका बनाया हुआ स्केच उन तक पहुंच गया है, नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि बेटियां ही देश का उज्जवल भविष्य है, बेटियो के लिए सुरक्षित, स्वस्थ ,सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण करना ही उनका लक्ष्य है ,पीएम मोदी ने आकांक्षा के लिए लिखा कि आप सभी का यही प्रेम मेरी ताकत है। आकांक्षा ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाने की इच्छा भी  जताई है, आज तक से बातचीत के दौरान बच्ची आकांक्षा ने कहा की पीएम मोदी की चिट्ठी  मिलते ही वो काफी खुश है और चिट्ठी को फ्रेम करवाकर रखी है, आकांक्षा ने कहा कि ये चिट्ठी हमेशा उसके पास रहेगी, आकांक्षा कहती है कि उसकी पीएम मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाने की एक ख्वाइश अधूरी रह गई है जब अगली बार पीएम मोदी आएंगे तो वो तस्वीर खिचवाएगी। आकांक्षा की मां शांति लता कुर ने कहा कि पीएम मोदी ने उनकी बेटी को सेलिब्रिटी बना दिया है, लोगो के रोज फोन आ रहे है, लोग बधाइयां दे रहे है |

Nbcindia24

You may have missed