विधानसभा निर्वाचन-2023 “जिला मुख्यालय में रंगारंग कार्निवल की मची धूम”

विधानसभा निर्वाचन-2023 “जिला मुख्यालय में रंगारंग कार्निवल की मची धूम”लोकनृत्यों, मानव श्रृंखला, खेल प्रतियोगिताओं से लेकर फैंसी ड्रेस, मेहन्दी, रंगोली, व्यायाम प्रदर्शन, लोक गायनों से दिया गया शत प्रतिशत ,मतदान का संदेश,मतदान जागरूकता मेगा कार्निवल में लोगों का उमड़ा हुजूम

दंतेवाड़ा/शैलेश सेंगर/बिट्टू/ शनिवार को जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का अलग ही रंग लोगों को देखने को मिला जब जिला प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता मेगा कार्निवल के तहत मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर रंगारंग कार्यक्रम जिसमें लोकनृत्यों, मानव श्रृंखला, खेल प्रतियोगिताओं से लेकर फैंसी ड्रेस, मेहंदी, रंगोली, व्यायाम प्रदर्शन, लोक गायनों, स्केटिंग, नुक्कड़ नाटकों, की अविस्मरणीय व आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों छात्र-छात्राओं लोक नृतक दलों तथा शासकीय कर्मचारियों द्वारा दी गई। इस क्रम में जिला कार्यालय आंवराभाटा से स्टेट बैंक चौक तक मुख्य मार्ग ’’वोट हमारा है अनमोल कभी ना लेंगे इसका मोल, आओ मिलकर अलख जगाए, सब मिलकर मतदान कराये, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, वोट पंडुम, शत प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है जैसे स्लोगनों और नारो से लिखित एवं रंगोली से सुसज्जित किये गए थे। इसी प्रकार एक ओर तो संगीत के धुन पर व्यायाम प्रदर्शन एवं जुम्बा नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन जारी था।

वही दूसरी ओर रस्सा-कसी, कुर्सी दौड़, भौरा खेल, एवं बोरा दौड़ में भी छात्र-छात्राएं अपनी जोर आजमाइश कर रहे थे। इसके अलावा मेहंदी एवं रंगोली सजाओ में भी महिलाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही थी। जिसमें मुख्य थीम मतदान जागरूकता को ध्यान में रखते हुए महिलाओं ने मेहंदी से वोट देवें रचाकर मतदान का संदेश दिया। सभी चौक चौराहों में ’सेल्फी जोन’ भी स्थापित थे जहां लोग मतदान के प्रति भागीदारी और संकल्प के साथ सेल्फी लेकर अपना सहभागिता दिखा रहे थे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मतदान की प्रक्रिया का छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। इसी तरह विभिन्न प्रान्तों की रंग बिरंगे वेशभूषा में सजे धजे छात्र-छात्राओं के फैंसी ड्रेस प्रस्तुतियों ने भी आगन्तुकों की वाहवाही लूटी।

मतदान पर आधारित लोक धुनों पर थिरके अधिकारी कर्मचारी

कार्निवल मुख्य आकर्षण ढोल एवं स्थानीय वाद्य यंत्रों पर छात्र-छात्राओं एवं लोकनृतकों द्वारा प्रस्तुतियां थी जहां मतदान गीतों पर आधारित नृत्यों में अधिकारी कर्मचारी भी थिरकते नजर आये। लोकनृतक दलों में श्यामगिरी, मोखपाल, चन्देनार, ग्रामों के दलों ने उत्साहपूर्ण नृत्यों से लोगों का दिल जीत लिया।

 

कलेक्टर ने शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ, आम जनता ने कलेक्टर को बांधी मतदान राखी

इस रंगारंग कार्निवल में उपस्थित कलेक्टर विनीत नंदनवार ने उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें इसी प्रकार उत्साह और उमंग के साथ आगामी 7 नवम्बर को मतदान करके अपनी भागीदारी निभाना है, न केवल हम मतदान करेंगे बल्कि अपने परिवारजनों एवं पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे, एक सुदृढ़ लोकतंत्र का पहला चरण मतदान है और मतदान करके ही हम सकारात्मक बदलाव ला सकते है अतः मतदान करके हम जिम्मेदार नागरिक बने। मौके पर उपस्थित लोगों ने भी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को मतदान राखी बांध कर अपनी भागीदारी दर्शाई। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक गौरव राय, सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्व रंजन, अपर कलेक्टर श्संजय कन्नौजे ने भी उपस्थितों को मतदान में बढ़चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया। इस तरह कार्निवल में पुलिस प्रेक्षक डॉ. राघवेन्द्र कुमार एवं व्यय प्रेक्षक श्री रविराज खोगारे भी शामिल हुए। इसके साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं अधिकारी कर्मचारियों और लोकनृतक दलों द्वारा मतदान जागरूकता संबंधी पोस्टर बैनर लिए एक वृहद रैली के रूप में चौक चौराहों को भ्रमण किया गया। कार्निवल के समापन पर सम्पन्न हुए प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, चुनई चिरई शील्ड भी दिए गये। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आनंद नेताम, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्कृष्णा कुमार चन्द्राकर सहित निवार्चन दायित्वों से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed