क्राईम: करेठा गांव के शीतला मंदिर के पास धारदार बटंची चाकू रखकर डरा रहे युवक को रुद्री पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार

 करेठा शीतला मंदिर के पास धारदार बटंची चाकू रखकर डरा रहे युवक को रुद्री पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार

 

धमतरी /धर्मेंद्र यादव/ जिले के रुद्री थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग के दरम्यान रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि शीतला मंदिर के पास ग्राम करेठा में एक युवक द्वारा बटंची चाकू रखकर आस पास के लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रूद्री पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा करेठा शीतला के पास पहुंकर आरोपी देवेंद्र मंडावी पिता किशुन मंडावी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम करेठा व्दारा बटंची चाकू रखकर शीतला मंदिर करेठा के आस पास के लोगों को डराते धमकाते घुमते पाये जाने पर आरोपी से एक लोहे का बटंकी चाकू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मौके पर थाना रूद्री के अपराध क्र. 103/23 धारा-25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री निरी.सन्नी दुबे,सउनि.अरविंद नेताम,आर.योगेश नाग,राजेश साहू,राजेंद्र नायक, अशोक साहू का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed